सीकर, 11 नवम्बर। चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे टैबेको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 के तहत जिलेभर में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आमजन को बीडी, सिगरेट, खैनी, गुटखा, जर्दा आदि तम्बाकू जनित वस्तुओं के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सा विभाग की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सैल द्वारा मंगलवार को जिले के शिक्षण संस्थाओं में जाकर प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि कैम्पेन के तहत शिक्षा विभाग के सहयोग से जिलेभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पोस्टर, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय शर्मा, शिवसिंह ने मंगलवार को शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्हों...
- Get link
- X
- Other Apps