अगस्त माह के लिए 8067.443 क्विंटल गेहूँ का आवंटन

 सीकर 29 जुलाई। जिला रसद अधिकारी ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत  जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए अगस्त माह 2022 के लिए 8067.443 मैट्रिक टन का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर 682646, लक्ष्मणगढ़ 883921, सीकर 1351913, धोद 699563, दांतारामगढ़ 1133685, श्रीमाधोपुर 959146, खण्डेला 995455, नीमकाथाना में 1361114 किलोग्राम गेहॅू का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को निःशुल्क 5 किलोग्राम तथा खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल अन्य परिवारों को दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments