आधार नम्बर संग्रहण अभियान

ख़बर गवाह  

 समस्त अधिकारियों, कार्मिकों के मतदाता, पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए कलस्टर कैम्प का आयोजन 5 अगस्त से

सीकर 4 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक अगस्त 2022 से प्रारंभ नवीन प्रपत्र 6बी में अपना आधारनम्बर जोड़ने के अभियान का शुभारंभ किया गया है। मतदाता सूची से आधार जोड़ने का अभियान एक अगस्त 2022 से 31 मार्च 2023 तक चलाया जायेगा। वोटर हैल्प लाईन एप, वोटर पोर्टल, एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम भी अपनी वोटर आईडी को आधार से लिंक किया जा सकता है।

    जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि 5 अगस्त 2022 को प्रातः 11.30 बजे से 12.30 बजे तक वोटर हैल्पलाईन एप, वोटर पोर्टल, एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम आपके  संस्थान के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए कलस्टर कैम्प का आयोजन किया जाना है। आयोजित कलस्टर कैम्प में आपके कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालय में पदस्थापित समस्त अधिकारियों, कार्मिकों को भाग लेने के लिए आधार एवं मतदाता पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित करावें। 


Any Error? Report to Us


Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 

Post a Comment

0 Comments