ख़बर गवाह
सीकर 17 अगस्त। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बेरी के द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता चौपाल के तहत बुधवार को बैंक के बारे में विद्यार्थियों और ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर मदनलाल जांगिड़ ने कहा कि विद्यालय में विद्यार्थियों को बैंक की जानकारी होना बहुत जरूरी है, इसी के तहत बैंक विद्यालय में अपने बारे में बताने के लिए आया है। इस अवसर पर बेरी के स्थानीय प्रबंधक सुरेश माहिच ने कहा कि बैंक एक समाज का अभिन्न अंग है और समाज में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक राजकमल जाखड़ ने बताया कि बैंक द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई और बैंक से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को इनाम वितरित किए। कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने बताया कि विद्यालय के नवाचारों से प्रभावित होकर बैंक ने विद्यालय में यह चौपाल रखी, जिसका विद्यार्थियों और समाज के लोगों को लाभ अवश्य मिलेगा । उन्होंने बताया कि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बेरी द्वारा विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया । इस अवसर पर विकास कुमार ओला और हरेंद्र सेवदा ने बताया कि विद्यार्थियों को बैंक की विभिन्न सेवाओं के बारे में बताने के लिए इनको बैंक का दौरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर विकास कुमार ओला, हरेंद्र सेवदा, सुरेश कुमार माहीच, शंकर सिंह शेखावत , गिरवर सिंह शेखावत ,घनश्याम दीक्षित ईश्वर सिंह,कल्पना , रेखा सैनी ,सुनीता ,सुनीता मीणा, अजय कुमार, रविंद्र सिंह ,अनिल कुमार ,अमित कुमार ,ललित कुमारी ,सहित विद्यार्थी और सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments