ख़बर गवाह
जिले में 4 लाख स्थानों पर फहराया जाएगा तिरंगा
जिला कलेक्टर ने जिला सीकर व्यापार महासंघ, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों की ली बैठक
सीकर 4 अगस्त। जिले में करीब 4 लाख स्थानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गुरूवार को ‘हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा अभियान की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने जिला सीकर व्यापार महासंघ, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि अभियान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्ष गांठ पर अमृृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों, राशन डिपो, आंगनबाड़ी एवं चिकित्सा केन्द्रों, पटवार मंडलों , ग्राम पंचायतों, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस चौकियों से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों तक तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान से आमजन को भी जोड़ा जाएगा तथा ग्राम पंचायत तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूरे जिले में देश भक्ति की भावना का संचार किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ध्वजारोहण के दौरान झंडा संहिता के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पहले 2 लाख 50 हजार झण्डा रोहण का लक्ष्य था जिसे अब बढ़ाकर 4 लाख कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीकर शहर की अलग ही पहचान हैं । हम सभी यह प्रयास करें की इसे त्यौंहार की तरह मनाया जाये जिससे हर घर पर झण्डा फहराया नजर आये।
बैठक में सीकर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष महावीर चौधरी ने एक हजार, श्री कल्याण सांस्कृतिक मण्डल ने 100, टाक बर्दस ने 100 झण्डों का वितरण करने का जिला कलेक्टर को आश्वासन दिया। साहित्यकार महावीर पुरोहित ने सीकर शहर के 7 दरवाजों, सुभाष चौक गढ़ के ऊपर, हर्ष, देवगढ़ पर, घंटा घर पर बडे झंडे फहराने का सुझाव दिया।
रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष राकेश लाटा ने बताया कि सीकर शहर में झण्डा वितरण के लिए नगर परिषद कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद कार्यालय में स्थान निर्धारित किया गया है जहां से आमजन, सामाजिक संस्थायें निर्धारित दर पर झण्डे प्राप्त कर सकते है।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, ईश्वर सिंह राठौड़ पूर्व आर.एस. अधिकारी, सुरेश अग्रवाल, विनोद नायक, जानकी प्रसाद इंदोरिया, कांतिप्रसाद पंसारी, जगदीश चौकड़ीका, रामप्रसाद मिश्रा, सुधीर गर्ग सहित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यगण मौजूद रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments