दुग्ध उत्पादक सहकारी संध के संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित

 ख़बर गवाह 


सीकर 18 अगस्त। राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर द्वारा आयोजित सीकर झुंझुनू जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संध के संचालकों का बिजारियों की ढाणी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सीकर-झुंझुनू जिला उत्पादक सहकारी संघ के जीताराम ने प्रशिक्षण शिविर में सहकारिता की रीति-नीति, नियम, उप- नियम, प्रबंध, ऑडिट व अंकेक्षण एवं दुग्ध समिति एवं संध का उदेश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान संघ के सहायक रजिस्ट्रार विजयसिंह, परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश  ओला, पशु चिकित्सक शंकर लाल कुमावत, बैजनाथ मिश्रा,  आईसी.डीपी के पूर्व विकास अधिकारी चौधरी महताब सिंह ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जालूराम मुण्ड ने की जबकी मुख्य अतिथि पिपराली सरपंच संतोष मुण्ड थे। प्रशिक्षण में पिपराली क्षेत्र की 16 दुग्ध उत्पादक शहरी समितियों के संचालाकों ने भाग लिया।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  



Post a Comment

0 Comments