हर घर तिरंगा कार्यक्रम

ख़बर गवाह 

सीकर 2 अगस्त। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त आयोजन करने के लिए जिले में अभियान के रूप में जन चेतना, इच्छा शक्ति निर्माण, अभिरूचि वद्धि किये जाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र  में ध्वज वितरण व राशि संग्रहण के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये । उन्होंने निर्देश दिये है कि कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों, निजी आवास और कार्यालयों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाना है। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रदत्त तीन प्रकार के ध्वज निम्न दर पर वितरण कर कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जायेगा। बड़ा ध्वज 20x30 राशि 25 रूपये, मध्यम ध्वज 18x24 राशि 18 रूपये, छोटा ध्वज 6x9 राशि 9 रूपये की दर पर उपलब्ध होगा।

आदेशानुसार नीमकाथाना क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना को नोडल अधिकारी तथा विकास अधिकारी नीमकाथाना, पाटन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका नीमकाथाना को सहायक नोडल अधिकारी, श्रीमाधोपुर में उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर को नोडल अधिकारी व विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, नगर पालिका श्रीमाधोपुर अधिशाषी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, खण्डेला उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी खण्डेला,  दांतारामगढ़ क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़, धोद क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी धोद, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़, नेछवा क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी नेछवा,फतेहपुर क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी को नोडल अधिकारी एवं इनके सहायतार्थ संबंधित क्षेत्र के विकास अधिकारी, नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी तथा नगर परिषद सीकर में आयुक्त नगर परिषद को नोडल अधिकारी व तहसीलदार सीकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नियुक्त नोडल अधिकारी राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए क्षेत्र में अन्य विभागों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग, रसद विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद आदि से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।

    समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी, गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थान व भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर सहयोग लेते हुए ध्वज वितरण केंद्र का अपने स्तर पर गठन कर ध्वज वितरण  करेंगे। ध्वज क्रय के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया जावे, ध्वज की दर न्यूनतम रहेगी जो भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा तय की गई है। ध्वज वितरण केन्द्रों पर रिकॉर्ड संधारित किया जाये एवं कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के साथ ही ध्वज संहिता की पालना सुनिश्चित की जावें। 


Any Error? Report to Us


Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  

Post a Comment

0 Comments