कन्या शक्ति अभ्युदय मिशन के तहत कार्यशाला आयोजित

 ख़बर गवाह 

जिले में नवाचार मिशन ज्ञान, ई-कक्षा के तहत सक्षम बनने के लिए सघन वातावरण तैयार करेंः जिला कलेक्टर

16 एलईडी ट्रि कैम्पस एकेडमी के माध्यम से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को प्रदान की गई


सीकर 22 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सक्षम अभियान को लेकर गुरूवार को जिला परिषद हाल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि जिले में नवाचार मिशन ज्ञान, ई-कक्षा के तहत सक्षम बनने के लिए सघन वातावरण तैयार करें एवं वृहद स्तर पर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी विद्यालय के  कार्मिक, मास्टर ट्रेनर को निर्देश प्रदान किये की मिशन ज्ञान, ई-कक्षा उड़ान तारा एवं सक्षम अभियान के माध्यम से विद्यालयों में किशोरावस्था के दौरान मानसिक, शारीरिक, विधिक जागरूकता आदि कार्यक्रमों की जानकारी प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाना आवश्यक है। कार्यशाला में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

     कार्यशाला में महिला अधिकारिता सहायक निदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि ई-कक्षा के माध्यम से ब्लाक स्तर पर 5 दिन का प्रशिक्षण व ग्राम पंचायत पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 11 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए जरूरी है ताकि वे अपना कैरियर बना सके तथा एक स्वस्थ समझदार विकसित नागरिक बन सके। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में भामाशाह बनवारी लाल मित्तल के द्वारा सक्षम अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किशोर बालक-बालिकाओं के लिए 16 एलईडी ट्रि कैम्पस एकेडमी के माध्यम से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को प्रदान की गई तथा शेष 74 विद्यालयों में भी भामाशाह ने देने के लिए आश्वस्त किया।

     जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल जो फ्लेगशिप योजना है उनकों हिन्दी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर से शिक्षक व बच्चों को भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 28 स्कूलों में शीघ्र ही स्पोकन इंग्लिश क्लासेज संचालित की जायेगी जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। 

मिशन ज्ञान निदेशक जनेन्द्र कुमार ने बताया कि मिशन ज्ञान के माध्यम से ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि मिशन एप डाउनलोड़ कर अपने प्रश्न बालक-बालिकाएं सर्च कर स्वयं उत्तर प्राप्त कर सकते है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते है।  

     कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, आई.पी.ई ग्लोबल निलम दुबे, भामाशाह बी.एल मित्तल, संदीप छींपा व सभी मास्टर ट्रेनर एवं इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की टीम उपस्थित रहें। 

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 

Post a Comment

0 Comments