विश्व हार्ट डे पर स्वस्थ रहने के लिए दौड़ा सीकर

  ख़बर गवाह 

शरीर स्वस्थ होगा तभी भारत बनेगा स्वस्थ- जिला कलेक्टर


जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीकर, 28 सितम्बर। लॉयन्स क्लब के रीजन 20 स्वीट वॉयलेट के सभी लॉयन्स क्लब एवं लियो क्लब, नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हार्ट हॉस्पीटल, जयपुर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सीकर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हार्ट डे के एक दिवस पूर्व बुधवार को हेल्दी हार्ट की अवेयरनेस के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ,लॉयन्स क्लब के प्रान्तपाल लॉयन रोशन सेठी एवं नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया एवं युनिट हैड नरेंद्र सिंह राव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

      इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि ऎसे आयोजन होने चाहिए, साथ ही उन्होने सभी लोगो को सुबह व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे शरीर भी स्वस्थ रहेगा ओर भारत भी स्वस्थ बनेगा।

डायनेमिक प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी ने कहा कि रीजन की सभी क्लब्स एक साथ इतना शानदार प्रोजेक्ट कर रही है इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलवंत सिंह वालिया ने की।

ह्दय को स्वस्थ रखने के लिए किया दौड़ का आयोजन

रीज़न चेयर पर्सन लॉयन यूसुफ़ अली देवड़ा ने बताया कि रैली का मकसद  हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता लाना था, जिसके लिए प्रतिदिन चलना या एक्सरसाइज करना जरूरी होता है, इसके साथ रैली में दिल के स्वास्थ्य के लिए क्या करना चाहिए, जैसे सही खाना, सही समय पर सोना एवं क्या नहीं करना चाहिए जैसे धूम्रपान नहीं करें, अत्यधिक शराब का सेवन नहीं करें एवं अत्यधिक वसा का उपयोग नहीं करें इसके प्रति भी आमजन को जागरूक किया गया।

रैली में प्रतिदिन चलने वाले एवं एक्साइज़ करने वाले व्यक्तियों का ग्रुप भी था जो दर्शा रहा था कि हम स्वस्थ है।

दौड़ में उमड़ा शहर

लायंस क्लब सीकर के सचिव कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रैली में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और बताया कि महिलाओं को भी अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए पैदल चलना चाहिए। नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर ने इस सामाजिक सरोकार के कार्य को प्रायोजित किया। रैली की थीम “थोड़ा दिल थोड़ा हार्ट “थी ।

        जागरूकता रैली में लगभग तीन सौ लोगों ने भाग लिया तथा प्रथम डेढ़ सौ लोगों को मेडल से नवाज़ा गया तथा प्रथम रहे दो सौ लोगों को टी र्शट देकर एकरूपता का संदेश दिया गया।

जागरूकता रैली में लायंस क्लब से रीज़न चेयरपर्सन डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा, जॉन चेयर पर्सन लॉयन सचिन अग्रवाल जॉनचेयर पर्सन डॉक्टर बी एल रणवा ,जॉन चेयर पर्सन लोकेश हजारिका, सभी क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव, एवं कोषाध्यक्ष, लॉयन साथी सीकर एवं श्रीमाधोपुर से उपस्थित रहे। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष राकेश लाटा , नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से प्रवीन बोकाडिया ने सक्रिय भागीदारी निभाई । लायंस क्लब की सभी शाखाओं सहित लियो क्लब के सभी मेम्बर ने  कार्यक्रम को सफल बनाया ।

यह रहे मौजूद

दौड़ में जॉन फस्र्ट चेयर पर्सन सचिन अग्रवाल, जॉन सेकंड के चेयर पर्सन डॉक्टर बी एल रणवा, जॉन थर्ड के चेयर पर्सन लॉयन डॉ लोकेश हाजिरीका, लॉयन क्लब सीकर के सचिव कार्तिकेय शर्मा , लॉयन क्लब सीकर क्राउन अध्यक्ष नवीन सैनी, लायंस क्लब सीकर सुरभि की अध्यक्ष पूजा शर्मा, लायंस क्लब सीकर प्राइड के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, लायंस क्लब सीकर कल्याण अध्यक्ष नरेश प्रधान लायंस क्लब सीकर लीजेंड के अध्यक्ष प्रकाश मंगलानी,  लायंस क्लब सीकर डायमंड के अध्यक्ष प्रदीप जैन, लायंस क्लब श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष सीताराम सैनी, नर्स अधीक्षक शब्बीर हसन, नसिर्ंग ऑफिसर वेलफेयर क्लब के चेयरमैन महावीर धींवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 



Post a Comment

0 Comments