जीणमाता मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में ली समीक्षा बैठक

  ख़बर गवाह 

मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखना सुनिश्चित करेंः एडीएम रतनकुमार


सीकर, 23 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रतन कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक आयोजित जीणमाता मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पुलिस जाब्ते के साथ- साथ होमगार्ड्स, एनसीसी के वालियंटर और मंदिर कमेटी के सुरक्षा गार्ड भी  श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। मेले के दौरान कस्बे में चार जगह मेडिकल पॉइंट रहेंगे जिनमें एक मंदिर कमेटी के पास, नई व पुरानी पीएचसी के पास, जय अम्बे पैट्रॉल पंप गोरियां की तरफ स्थापित किए जाएंगे  जहां डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि नियुक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के मोबाईल नंबर नियंत्रण कक्ष में देना सुनिश्चित करें। मेले में एक छोटी व चार बड़ी एम्बूलेंस के साथ ही रेपिड रेस्पोन्स टीम भी तैनात रहेगी। एडीएम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधिषाशी अभियंता को जीणमाता कस्बे में क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र दुरूस्त करने की हिदायत दी।

     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव ने बताया कि जीणमाता मेले में 70 सीसीटीवी केमरों से निगरानी रखने के साथ ही एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र का दौरा  कर इस दौरान जो भी कमियां सामने आई है उन्हें ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस जाब्ते और र्पाकिंग समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। रानोली थानाधिकारी  कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि मेले में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। मेले के दौरान मुख्य रोड से मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। र्पाकिंग की व्यवस्था रेवासा रोड, कोछोर रोड, रोड,  दांता रोड पर रहेगी।

  इस दौरान  उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ अर्चना चौधरी, तहसीलदार विपुल चौधरी, विकास अधिकारी पलसाना डॉ. गोपालसिंह बोचल्या, सरपंच रलावता सुभाष शेषमा, बीसीएमओ दांतारामगढ़  डॉ. अश्विनी, ग्राम विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र , मन्दिर कमेटी के दिनेश पुजारी, अजीत पुजारी, कमल पुजारी, दीपक एसएल पाराशर, पटवारी मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate 



Post a Comment

0 Comments