ख़बर गवाह
सीकर, 20 सितम्बर। पुर्नोत्थान राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 (मूल्यांकन वर्ष 2021-22) के संबंध में प्रशिक्षण एवं कार्यशाला मंगलवार को जिला परिषद सभागार मे आयोजित की गई। इस संबंध में सुरेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् व प्रतिभा डोटासरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् एवं अरविन्द सिंह सामौर मुख्य आयोजना अधिकारी तथा जिला परिषद् की डीपीएमयू सेल में कार्यरत डीपीएम नितिन बंसल द्वारा सभी विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति के सदस्यों को जिला परिषद् सभागार में पीपीटी द्वारा प्रशिक्षण देकर पुरस्कार की प्रक्रिया व निर्देशों के संबंध में अवगत करवाया गया तथा निर्धारित समय पर पंचायत पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन करवाने के लिए निर्देशित किया गया । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के सभी विषयों मे से प्रत्येक विषय में देशभर में प्रथम आने वाली ग्राम पंचायत को एक करोड. रूपये पुरस्कार के रूप में दिये जाएंगे। इस बार सभी ग्राम पंचायतों को इसमें आवेदन करना अनिवार्य है।
जन योजना अभियान 2022- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् सीकर सुरेश कुमार ने सभी विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी जन योजना अभियान 2022, 2 अक्टुबर से 31 जनवरी 2023 तक चलाया जायेगा। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर संविधान की 11वीं अनुसूची में उल्लेखित 29 विषयों से संबंधित सभी विभाग भाग लेंगे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा में अनुमोदित करवा कर जीपीडीपी एवं बीपीडीपी को 31 जनवरी 2023 तक ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी,सीकर अरविन्द सिंह सामौर ने बताया कि पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार का पुर्नोत्थान किया जा रहा है, जिसके तहत वर्ष 2023 में दिए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के तहत् उल्लेखित नौ विषयों की थीम गरीबी मुक्त व उन्नत आजीविका युक्त पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, बुनियादि ढांचे से परिपूर्ण पंचायत, सामाजिक सुरक्षा युक्त पंचायत, सुशासित पंचायत व महिला हितैषी (जेण्डर संवेदी आधारित) पंचायत में पंचायती राज संस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के आधार दिए जाएंगे। इन 9 थीम की प्रश्नावलियों पंचायत पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से 10 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2022 तक भरी जाएगी। प्रशिक्षण में समस्त विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समितियों के सदस्यों, जिला परियोजना प्रबंधक डीपीएमयू सेल, जिला परिषद, समस्त पंचायत समितियों के संबंधित कार्मिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments