पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

  ख़बर गवाह 


सीकर, 12 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं लक्ष्मणगढ विधायक गोविन्दसिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में चौधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल लक्ष्मणगढ़ के खेल मैदान मेंं ध्वजारोहण कर किया। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की सभी 35 ग्राम पंचायतों की टीमों के द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी लेने के पश्चात अपने उद्बोधन में डोटासरा ने सामाजिक सद्भाव एवं लोगों के जीवन में खेलों के महत्व बताते हुए राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी।

डोटासरा ने बताया कि इस प्रकार खेल के क्षेत्र में यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है। कार्यक्रम में डोटासरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डोटासरा एवं सचिव अभिलाष डोटासरा की तरफ से प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी 1363  खिलाड़ियों को ड्रेस किट वितरित किए गए। साथ ही अरविन्द सोडाणी फाउण्डेशन  की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को इस चार दिवसीय आयोजन में भोजन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुलराज मीणा उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया एवं चौधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन कुरड़ाराम भास्कर का आयोजन स्थल एवं अन्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनलाल सेवदा प्रधान पंचायत समिति लक्ष्मणगढ ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन मो. मुस्तफा कुरैशी व्याख्याता, रवि निठारवाल व्याख्याता एवं शिशुपालसिंह व्याख्याता ने किया।

 इस पर बनवारीलाल पाण्डे, पवन शर्मा, दीपक जाजोदिया, महेश ख्यालिया, दिनेश कस्वां, शाकिर सोलंकी, मनोहर नैण, जैनुअल, रामचन्द्र पिलानियां सीडीईओ, रामनिवास शर्मा सीबीईओ, भीमसेन सैनी तहसीलदार लक्ष्मणगढ, रामधन डूडी विकास अधिकारी, अशोक चौधरी ईओ, डॉ. शीशराम बीसीएमएचओ एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate  

Post a Comment

0 Comments