उपायुक्त बी.एल.मोरोडिया ने गाइड और फ्लॉक लीडर के प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण

 ख़बर गवाह 

सीकर, 20 अक्टूबर। गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त बी.एल.मोरोडिया ने केंद्रीय विद्यालय सीकर में चल रहे गाइड और फ्लॉक लीडर के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। पूर्व नियोजित इस निरीक्षण के लिए शिविर के बेसिक और एडवांस ग्रुप के सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर तैयारियां की थी। इस दौरान प्रतिभागियों ने स्काउट गाइड की गतिविधियों को एक आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने शिविर में लगाई गई प्राथमिक चिकित्सा, बहुप्रयोगी उपकरण, तंबु निर्माण, आकाशीय नक्षत्र, बुलबुल वृक्ष आदि की प्रदर्शनी को सराहा। एल. ओ.सी. उमा कुमावत ने शिविर के पांच दिनों की गतिविधियों और क्रियाकलापों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने शिविर की सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आयोजन को सराहा।

शिविर में शाम को कैम्प फायर का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर अमित यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

     इससे पूर्व शिविर संयोजक रीता भल्ला और शिविर निदेशक कैलाश चंद मीना की अगुवानी में बुलबुल गीत और सलामी द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया। शिविर संचालन की तमाम तैयारियों से उपायुक्त संतुष्ट हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय प्राचार्य से विद्यालय की अकादमिक स्थितियों का भी फीडबैक लिया और उन्होंने विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया। शिविर का समापन 21 अक्टूबर को होगा।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate


Post a Comment

0 Comments