ख़बर गवाह
जल जीवन मिशन में करवाए गए कार्यों की जानकारी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने के दिए निर्देश
सीकर, 10 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय लक्ष्मणगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने लक्ष्मणगढ एवं फतेहपुर में पेयजल सप्लाई के लिए राजस्थान नहरी परियोजना प्रोजेक्ट के मानासी हेडवर्क के एससीएडीए सिस्टम का निरीक्षण कर परियोजना अभियंता से राजस्थान नहर का पानी लक्ष्मणगढ-फतेहपुर में सप्लाई किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी ली कि इस प्रोजेक्ट से लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर क्षेत्र के किस-किस गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने पानी के क्लोरीफिकेशन करने और उसकी भराव क्षमता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने मानासी हेडवर्क से मंगलूणा में जो पेयजल सप्लाई की जा रही है उसके बारे में आवश्यक निर्देश देते हुए पेयजल आपूर्ति सूचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणगढ में अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय का निरीक्षण कर पेयजल स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता चुन्नीलाल भास्कर से जल जीवन मिशन में घर-घर पेयजल कनेक्शन देने के संबंध में परियोजना की स्थिति एवं अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां भी जल जीवन मिशन के कार्य चल रहे है उन कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करवाएं तथा घर-घर जल कनेक्शन देकर ग्रामीणजनों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल कनेक्शन के पूर्ण कार्यों की जानकारी आमजन को देने के लिए उस गांव के ग्राम पंचायत भवन या सार्वजनिक जगह पर जल जीवन मिशन के पेयजल कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जायें साथ ही गांव के नलकूप, टंकी पर निर्माण कार्यों की जानकारी, पेयजल कनेक्शन की मार्किंग अंकित की जावें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता परियोजना रामकुमार चाहिल को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की कार्यों के निविदा प्रक्रिया शीघ्र की जाकर परियोजना के कार्यों का समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान लक्ष्मणगढ़ एवं फतेहपुर के अधिशाषी अभियंता सुभाष नेहरा, परियोजना के सहायक अभियंता, परियोजना से जुड़े तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments