ख़बर गवाह
सीकर, 19 अक्टूबर। कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड अधिकारी डॉ. कुलराज मीणा, विकास अधिकारी सुनिल ढ़ाका एवं एडवोकेट बाबूलाल मौजुद रहें । प्रोफेसर शीशराम ढ़ाका, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर ने अथितियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया की आज के समय में बच्चों पर लगातार पढ़ाई का बोझ इस कदर बढता जा रहा है, उनका बचपन जैसे उनसे कौसों दूर होता जा रहा है । जबकि खेल बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिये बहुत जरुरी हैं साथ ही विकास अधिकारी सुनिल ढ़ाका बताया कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत होना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रोफेसर शीशराम ढ़ाका, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर ने बताया कि छात्रों के चहुंमुखी विकास पर जोर देना चाहिये, उन्होंने बताया कि संतुलित आहार के साथ-साथ शांत स्वभाव एवं स्वच्छ वातावरण में खेलकूद को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही सहायक छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. अतहर उद्वीन ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये अपनी दैनिक आहार में हमें फल एवं हरी ताजा सब्जी का नियमित सेवन करना चाहिए। खेलकुद प्रभारी डॉ. मुद्दसर खान ने बताया कि विद्यार्थियों को दैनिक व्यायाम के साथ संतुलित आहार में फल, सब्जी एवं दाल आदि का सेवन नियमित करना चाहिए। डॉ. हनुमान सिंह जाटव ने विद्यार्थीयो को बताया कि खेल एक व्यायाम की तरह होता है जिससे न केवल उसका शारीरिक विकास है बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है। इस अन्तर कक्षा प्रतियोगिता मे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमे मुख्य रुप से कबड्डी पुरुष वर्ग में कप्तान जितेन्द्र खेदड एवं महिला वर्ग में कप्तान पिंकी द्वितीय वर्ष विजयी रहे । साथ ही वॉलीबाल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कप्तान धर्मेन्द्र बधाला चतुर्थ वर्ष एवं महिला वर्ग में कप्तान पिंकी द्वितीय वर्ष विजय रहे इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने में डा. संजय अत्तर, डा. झुमर लाल, डा. मुकेश निठारवाल, डॉ. सुभिता कुमावत, डॉ. मुजाहिद खान एवं डॉ. कैलाश चन्द्र का भी योगदान रहा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments