ख़बर गवाह
सीकर, 13 अक्टूबर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन के लिए संचालित प्री-मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स एवं बैगम हजरत महल छात्रवृति नवीन एवं नवीनीकरण के लिए वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण, केवाईसी अपडेट, आधार आथेन्टीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। इसके अभाव में यदि अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन करने से वंचित रहता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्री - मेट्रिक के लिए 15 अक्टूबर पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स के लिए 31 अक्टूबर एवं बैगम हजरत महल के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि है। ऑनलाईन आवेदन में तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर देवें। आवेदन करते समय विद्यार्थी को मूल दस्तावेजों से मिलान कर सभी जानकारी सही भरनी है तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, मूल निवास, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, आय-प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फीस रसीद आदि की स्वप्रमाणित छाया प्रति अध्ययनरत संस्था में जमा करवानी होगी।
विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर अथवा जानकारी के लिए अध्ययनरत संस्था में अथवा कार्यालय के दूरभाष नंबर 01572-294178 पर संपर्क कर सकते है।
0 Comments