ख़बर गवाह
सीकर, 14 अक्टूबर। पंचायत समिति धोद के विकास अधिकारी महावीरप्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत समिति धोद मुख्यालय सीकर की साधारण सभा की बैठक का आयोजन प्रधान पंचायत समिति धोद सुनिता रणवां की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम महावीरप्रसाद विकास अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई। जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व सरपंचों द्वारा विद्युत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग आदि से संबंधित समस्याओं को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। बैठक के अन्त में अध्यक्ष ने सधन्यवाद बैठक का समापन किया। बैठक में ताराचन्द धायल उप जिला प्रमुख, उपखण्ड अधिकारी धोद मिथिलेश कुमार एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments