ख़बर गवाह
जवाहर नवोदय विद्यालय, पंचायत समिति, रा.उ. प्रा. वि. रावतोड़ा जोहड़ा, डोकन का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की
सीकर, 18 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव मंगलवार को पाटन क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोड़ा जोहड़ा डोकन पाटन स्कूल में अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, एसडीएम बृजेश कुमार एवं विकास अधिकारी राजूराम सैनी भी उनके साथ थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद सिंह भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने विद्यालय में भामाशाह द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में कक्षा में छात्रों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने विद्यालय में दिए जा रहे पोषाहार की नियमित आपूर्ति के बारे में कुक कम हेल्पर से चावल-दाल की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखकर सराहना की और कहा कि यह पेंटिंग उनके अध्ययन में सहायक सिद्ध होगी। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने विद्यालय में भामाशाह द्वारा करवाए गए नवाचारों का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरा, इलेक्टि्रक बेल, प्रोजेक्टर देखकर प्रसन्नता जाहिर की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद सिंह भाटी द्वारा सप्ताह में बुधवार और गुरुवार को विद्यालय में अलग से टी-शर्ट पहन कर बच्चों के आने का जो नवाचार किया गया है उस पर जिला कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर अध्यापक उत्तम चंद शर्मा, अनीता देवी, शारदा देवी, सिंधु बायला, सुषमा देवी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति पाटन तथा जवाहर नवोदय विद्यालय पाटन का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments