प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है राजस्व अधिकारी : जिला कलेक्टर

  ख़बर गवाह 

राजस्व दिवस पर सम्मानित हुए उत्कष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारी — कार्मिक


सीकर 15 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि राजस्व अधिकारी, प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसे समझते हुए प्रत्येक राजस्व अधिकारी पूर्ण गंभीरता और नियमों के अनुरूप समयबद्धता के साथ कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिले। इस दौरान राजस्व कार्यों का प्रभावी निष्पादन करने वाले 56 अधिकारी—कार्मिकों सहित श्रमदान में उत्कृष्ठ कार्य करने पर योगबाला सुण्डा संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर, महेश योगी राजस्व निरीक्षक नगर परिषद, सुलभ कॉम्पलेक्स के सफाई कर्मी बनवारी लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
      उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले कार्मिक कार्यों की उत्कृष्टता बनाए रखें जिससे दूसरे भी इससे प्रेरणा लें । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में हर वर्ष 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाया जाता है। इसका उदेश्य राजस्व कार्मिकों को उनके अधिकारों और दायित्वों का प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा ने  कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया ।
    इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सहायक कलेक्टर प्रथम सुशील सैनी,जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार,राजस्व कार्मिक उपस्थित रहें।

Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments