ख़बर गवाह
12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के लिये विद्यार्थियों को किया प्रेरित
सीकर, 13 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार अक्टूबर माह के एक्शन प्लान की पालना में 13 अक्टूबर 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर द्वारा राजकीय विधि महाविद्यालय दासा की ढाणी, सीकर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर में उपस्थित विधि विद्यार्थियों को सचिव, धर्मराज मीणा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर ने वरिष्ठ नागरिकों के लिये विधिक सेवाएं, 2016, माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 सहित नालसा, रालसा की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं, बालकों, विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण होने के फायदों सें विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा आगामी 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया। शिविर में कॉलेज प्रिंसिपल दिलसुख थालौड, पैनल अधिवक्ता राहुल पारीक व अधिवक्ता हनुमान सिंह, मधुसूदन शर्मा आदि उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा परमार्थ सेवा समिति, सीकर का भी औचक निरीक्षण किया।
0 Comments