द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन मांगे

  ख़बर गवाह 

सीकर, 10 अक्टूबर। प्राचार्य राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि  बी.एस.सी. पार्ट प्रथम में स्वयंपाठी रहें विद्यार्थी जो सत्र 2022-23 में इस महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लेना चाहते है, वे 31 अक्टूबर 2022 तक आयुक्तालय की वेबसाईट से ऑफलाईन फार्म डाउनलोड कर एवं पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों (10वीं, 12वीं, प्रथमवर्ष की अंक तालिकायें, टी.सी.,सी.सी. एवं जाति प्रमाण-पत्र) के साथ महाविद्यालय के कक्ष संख्या 15 में जमा करा सकते है।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments