जिला कलेक्टर ने फसल खराबे का किया निरीक्षण

  ख़बर गवाह 


सीकर, 12 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को क़ृषि विभाग की संयुक्त टीम के साथ  हरदयालपुरा, चैनपुरा, चारण का बास, दासा की ढाणी (गोकुलपुरा), श्यामपुरा पूर्वी आदि ग्राम पंचायतो में हाल ही में हुई बेमौसम वर्षा के कारण हुए फसल खराबा सर्वे के लिए ऑनलाईन व ऑफलाइन कृषकों द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों के सर्वें का निरीक्षण किया गया।

  जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कृषकों से कहा कि फसल खराबे की शिकायत किसान बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर अथवा फसल बीमा पोर्टलफसल बीमा एप पर 72 घंटे के दौरान ऑनलाईन कर सकते है। यदि किसी कारणों से कृषकों की शिकायत ऑनलाईन दर्ज नही हो पाती है तो वें कृषक अपनी ऑफलाईन शिकायतें बीमा कंपनी के प्रतिनिधिकृषि विभाग के कार्यालयबैंक अथवा कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों को प्रस्तुत कर सकते है।  निरीक्षण के दौरान एचडीएफसी के बैंक प्रतिनिधि कृषि, उद्यान व बीमा कम्पनी के अधिकारी व फील्ड कार्मिक साथ रहे।


Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments