ख़बर गवाह
सीकर, 14 अक्टूबर। राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर में महिला प्रकेाष्ठ के तत्वावधान में राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के संदर्भ में प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह की अध्यक्षता में ‘‘सड़क सुरक्षा और यातायात नियम” व ‘‘दुर्घटना के पश्चात ट्रोमा सेंटर से समन्वय” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मंजू चौधरी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विकास कुमार डी.एस.पी. यातायात, सीकर, अमर सिंह यातायात प्रभारी, सीकर व झाबर सिंह परिवहन निरीक्षक सीकर ने यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत करवाते हुये विद्यार्थियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को जीवन में उतारते हुये इस व्याख्यानमाला की सार्थकता सिद्ध करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में ट्रोमा सेंटर से समन्वय विषय पर मुख्य वक्ता डॉ. सीताराम माली एस.एम.एस.हास्पिटल जयपुर ने दुर्घटना के पश्चात ‘एबीसीडी’ सूत्र को अपनाते हुये घायल व्यक्ति का जीवन कैसे बचाया जा सकता है, इसे सरल शब्दों में समझाया। डॉ. सीताराम तथा झाबर सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का सीपीआर कैसे करें, इसे प्रायोगिक तौर पर समझाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेन्द्र बगड़िया, डॉ. अनुपमा, डॉ0 सुमित, सरिता बगड़िया, डॉ. मुकेश खीचड़, पूनम सैनी एवं डॉ. अरूणा पायल उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. रामदेव सिंह भामू ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे व्याख्यान के बिन्दुओं को जीवन में उतार कर इसे सार्थक करें। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. मंजू चौधरी ने किया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments