ख़बर गवाह
चिरंजीवी योजना में पंजीयन बढ़ाने के साथ ही योजना का प्रचार—प्रसार करने के दिये निर्देश
सीकर 08 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने जिला मुख्यालय पर स्थित जनाना अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों से बातचीत भी की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से और उनके साथ मौजूद परिजनों से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछी तथा इलाज एवं मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओपीडी, महिला वार्ड, लैब, एक्स रे रूम, टीकाकरण कक्ष, सोनोग्राफी सेंटर, दवा वितरण केन्द्र, पोस्ट ओपरेटीव बार्ड, अस्पताल में नवनिर्मित 80 बैड के फेब्रिकेटेड अस्पताल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि फेब्रिकेटेड अस्पताल में हर बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा के साथ ही पूर्णतया वातानुकुलित सुविधा मरीजों को मलेगी। जिला कलेक्टर ने अस्पताल परिसर, वार्ड एवं जन सुविधा कक्ष की नियमित साफ—सफाई को लेकर प्रभारी चिकित्सक को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. राहड़ को निर्देश दिये की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जनाना अस्पताल को एन.ए.बी.एच. में शामिल करवाने की कार्यवाही करे ताकी चिरंजीवी योजना के अच्छे पैकेज मिल सके। उन्होंने अस्पताल परिसर के प्रवेश द्वार, ओ.पी.डी. कक्ष के बाहर,दवा वितरण केन्द्र सहित अन्य स्थानों पर जहां पर रोगियों एवं परिजनों का आवागमन अधिक हो वहां पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के सनबोर्ड, पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये ताकी अधिक से अधिक योजना का प्रचार—प्रसार हो सके। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि फिल्ड में कार्यरत सी.एच.सी. अस्पतालों के स्त्री रोग विशेषज्ञों को सीकर मुख्यालय पर प्रशिक्षण देवेंं ताकी वे अपने अस्पतालों में संस्थागत प्रसव करा सके जिससे जिला मुख्यालय के जनाना अस्पताल में महिलाओं को नहीं आना पड़े ।
इस दौरान श्री कल्याण अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र खींचड़, जनाना अस्पताल के उपअधीक्षक राजेश मीणा, श्री कल्याण अस्पताल के डॉ. अशोक कुमार, डॉ. जगदीश सिंगड़, नर्सिंग अधिकारी शालूराम जाट सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments