ख़बर गवाह
बीएलओ को किया निलंबित
सीकर 03 नवंबर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर एसडीएम सीकर गरिमा लाटा ने आदेश जारी कर बलबीर सिंह गुर्जर वरिष्ठ सहायक, कार्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर जिसको सीकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मांग संख्या 184 का बीएलओ नियुक्त किया हुआ है, भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन राजस्थान के निर्देशानुसार इस कार्यालय से बार-बार दूरभाष संदेश के बावजूद एवं लिखित निर्देशों के बावजूद मतदाताओं के आधार संकलन एवं ऑनलाइन फीडिंग का कार्य नहीं किया गया एवं लगातार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई जिसके कारण भाग संख्या 184 के आधार ऑनलाइन करने की प्रगति 2 नवंबर तक 1 पॉइंट 25% मात्र रही जो कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही है।उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा ने बताया कि बलवीर सिंह गुर्जर वरिष्ठ सहायक कार्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर को राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की बार-बार अवहेलना करने के कारण इन्हें राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय एसडीएम कार्यालय सीकर में रहेगा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments