ख़बर गवाह
वरिष्ठ नागरिक यात्रा योजना 2022 पूर्णतया निःशुल्क हैं,फर्जी काॅल से सावधान व सचेत रहें
सीकर 9 नवम्बर। आयुक्त, देवस्थान विभाग प्रज्ञा केवलरमी ने बताया कि राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत 20 हजार यात्रियों को यात्रा करवायेगी। इसमें 18 हजार यात्रियों को रेल मार्ग से एवं 2 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से यात्रा करवायी जाएगी। यह यात्रा पूर्णतया निःशुल्क है।इस यात्रा का पूर्ण व्यय राजस्थान-सरकार देवस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है। चयनित यात्रियों को मेडिकल रिपोर्टिंग किसी भी नाम से कोई शुल्क नहीं देना है। यात्रा के लिए यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा समाप्ति तक की समस्त व्यवस्थाएं राजस्थान-सरकार की और से निःशुल्क है। देवस्थान विभाग को विभिन्न यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय जाली व्यक्तियों द्वारा 9680258517 एवं अन्य नम्बरों से फोन कर फोन नम्बर 7742752226 में यात्रा के लिए राशि जमा कराने के लिए चयनित यात्रियों को फोन कर गुमराह कर रहे है।
उन्होंने समस्त नागरिकों,यात्रियों को आगाह किया है कि ऐसी फर्जी काॅल से सावधान, सचेत रहें।
इस यात्रा के लिए देवस्थान विभाग या किसी संस्था, वेंडर को कोई राशि देय नहीं है। यात्रा पूर्णत निःशुल्क एवं राज्य सरकार के खर्चे पर हो रही है। किसी भी यात्री को इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा बाबत कोई भी राशि किसी भी व्यक्ति, संस्था, वेंडर को भुगतान नहीं करनी है। आईआरसीटीसी एवं अन्य वेंडर्स का समस्त भुगतान राज्य सरकार कर रही हैं। यात्रा से पहले एवं यात्रा के समय मेडिकल जांच की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा डाॅक्टर्स की ड्यूटी लगाकर निःशुल्क करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि समस्त नागरिक, यात्री ऐसी फर्जी काॅल से सावधान, सचेत रहे एवं किसी भी व्यक्ति को आनलाईन, आफलाईन कोई भुगतान नहीं करें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments