मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाकाथॉन रैली का आयोजन

ख़बर गवाह 

जिला कलेक्टर ने हरी झंड़ी दिखाकर रैली को किया रवाना


सीकर 09 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बुधवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाकाथॉन रैली को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाकाथॉन रैली जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शुरू होकर बजाज सर्किल, कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। वाकाथॉन रैली में एसके स्कूल व सीएलसी स्कूल के छात्रों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने बताया कि जो मतदाता 17 और 18 आयु प्लस के है वें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इसके साथ ही 1 अप्रेल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 साल के होने वाले युवा भी आवेदन कर मतदाता सूची में नाम शामिल करवा सकते है। मैराथन के जरिए युवाओं को मतदान में अपनी भागीदारी निभाने का संदेश दिया गया है।
इस अवसर पर उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, समाजसेवी विनोद नायक, शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह शेखावत, मदन भामू, नवनीत कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व छात्र उपस्थित थें।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments