प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 ख़बर गवाह 

प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीकर 4 नवंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एंपावरमेंट ऑफ सिटीजन थ्रू लीगल अवेयरनेस एवं आउटरीच कैंपेन और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मराज मीणा द्वारा ग्राम पंचायत गुंगारा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुरा जिला सीकर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सचिव मीणा ने जागरूकता शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को नालसा, रालसा की विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं बाल विवाह अपराध और कानून की दंडात्मक कार्यवाही से अवगत कराया। स्कूल विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई।
 सचिव मीणा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष में कारागार गृहों एवं संप्रेक्षण गृह में बंद व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए Haq humara bhi to hai @ 75 अभियान एवं विधि जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से EMPROVEMENT OF CITIZEN THROUGH LEGAL AWARENESS AND OUTREACH 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक संचालित किया जा रहा है। अभियान के लिए अधिक वक्ताओं एवं पैरवी की संयुक्त जागरूकता टीम एवं फील्ड टीम का गठन किया गया। यह टीमें ग्राम पंचायत, गांव—ढाणियों आदि में जाकर अधिक से अधिक जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित करने का कार्य करेंगी।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments