ख़बर गवाह
आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल अधिकारी किये नियुक्त
सीकर, 17 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 की प्रक्रिया, संचालन तथा सामान्य व्यवस्था आदि कार्यों को सम्पादित करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।
आदेशानुसार मानव संसाधन प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अनिल शर्मा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए भू-प्रबंधन अधिकारी सह राजस्व अपीलीय अधिकारी धारासिंह मीणा, सामग्री प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, परिवहन प्रकोष्ठ के लिए जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, कम्प्यूटीकरण, साइबर सुरक्षा एवं आई.टी. प्रकोष्ठ के लिए सहायक निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सत्यनारायण चौहान, स्वीप प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सुरेश कुमार, कानून एवं व्यवस्था वीएम व सुरक्षा प्लान के लिए पुलिस अधीक्षक, सीकर कुंवर राष्ट्रदीप सिंह, ईवीएम प्रकोष्ठ के लिए सहायक कलेक्टर, सीकर मुनेश कुमारी, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ के लिए सचिव, नगर सुधार न्यास राजपाल यादव, व्यय निगरानी प्रकोष्ठ के लिए लेखाधिकारी, कलेक्ट्रेट, सीकर सरिता, मतपत्र, डाक एवं ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी महेश शर्मा, मीडिया एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ के लिए पूरण मल वर्मा सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, संचार योजना प्रकोष्ठ के लिए अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद प्रतिभा डोटासरा, अतिरिक्त जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सोमेन्द्र पूनियां को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन नामावली प्रकोष्ठ के लिए सहायक कलक्टर मुख्यालय, सीकर सुशील कुमार सैनी, शिकायत निवारण और मतदान हैल्पलाईन के लिए सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग राकेश कुमार लाटा, ऑब्जवर्स प्रकोष्ठ के लिए उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग जयप्रकाश तथा जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments