ख़बर गवाह
पालास रात्रि चौपाल में जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सीकर, 22 नवंबर। ग्रामीणों की जन समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए आयोजित रात्रि चौपाल की श्रृखंला में मंगलवार को रामगढ़ शेखावाटी उपखण्ड के पालास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें जिला अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
चौपाल के आरंभ में ग्रामीणों को एल सी डी स्क्रीन पर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
अपने प्रारंभिक वक्तव्य में सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा ने सरकार की फ्लैगशिप स्कीम और उनकी महत्ता के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।
रात्रि चौपाल में जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय और उपखंड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी निहारिका शर्मा ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित विभागों को निर्देश दिए की तुरंत प्रभाव से इनका समाधान करने का प्रयास करें।
रात्रि चौपाल में पेयजल, फसल बीमा योजना, गांव में चोरी,विकलांग को लोन दिलाने बाबत, स्कूल कमरों के निर्माण संबंधित कुल 9 प्रकरण प्राप्त हुए जिनकों उपस्थित अधिकारियों ने संबंधित विभागों को तुरंत समाधान करने तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में मौजूद पलास के सरपंच मोहर सिंह ने अपने स्तर पर चिरंजीवी बीमा योजना से वंचित 5 परिवारों का बीमा करवाने का संकल्प लिया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों में विकास अधिकारी फतेहपुर सुनील कुमार ढाका, सीबीईओ बजरंग लाल शर्मा, तहसीलदार रामगढ़ जयसिंह, बीसीएमओ डॉ दिलीप सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार ढाका, सरपंच मोहर सिंह तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments