ख़बर गवाह
विभागीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार—प्रसार करें — जिला कलेक्टर
सीकर 29 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को दांतारामगढ़ पंचायत समिति के सुलियाबास गांव में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला कलेक्टर यादव ने कहा कि विभागीय अधिकारी संबंधित विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रसार—प्रसार करें ताकि आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो। इस दौरान कुल परिवाद 21 प्राप्त हुए जिनमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। शेष परिवादों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 03 प्रकरणों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।
जिला कलेक्टर ने पति—पत्नी दिव्यांगजन भंवरी देवी को ट्राईसाईकल दी गई और पुत्र को पालनहार योजना से जोड़ा गया। सुप्यार कंवर के दोनों पुत्र देवेन्द्र सिंह एवं जयहित सिंह को पालन हार योजना की राशि स्वीकृृत गई। ग्राम पंचायत द्वारा 4 आवासीय पट्टे लाभार्थियों को दिये गये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमाार, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा,तहसीलदार विपुल चौधरी, सरपंच रामकरणदास स्वामी,उप पुलिस अधीक्षक दांतारामगढ़ जाकीर अख्तर, विकास अधिकारी पूर्णमल शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments