ख़बर गवाह
नीमकाथाना के सरकारी कपिल अस्पताल में हुआ हिप ज्वाइंट (कुल्हे) का फ्री और सफल ऑपरेशन
सीकर 26 नवम्बर ।राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना में लोगो का निःशुल्क इलाज होने के साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिल रही है। नीमकाथाना के सरकारी कपिल अस्पताल के डॉक्टर संजय यादव के द्वारा कडी मेहनत से हिप ज्वाइंट (कुल्हे) का फ्री और सफल ऑपरेशन किया जो कि एक बहुत बडी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलायी गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत यह ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि यह सबसे कठिन ऑपरेशन की श्रेणी में आता है इसमें आगवाडी की रोगी छोटी कंवर से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। उनकी टीम की कडी मेहनत से नीमकाथाना के सरकारी कपिल अस्पताल में हिप ज्वाइंट (कुल्हे) का फ्री और सफल ऑपरेशन होने से वृद्वा छोटी कंवर तीन दिन में ही चलने लगी। वृद्वा छोटी कंवर ने बताया कि डॉक्टर का अच्छा व्यवहार और बातें सुनकर ही वह आधी ठीक हो गई थी। डॉ. संजय यादव ने बताया कि उन्होंने रोगी छोटी कंवर आगवाडी का ऑपरेशन 23 नवम्बर को ही किया था और आज वो चल फिर सकती है।
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments