ख़बर गवाह
बजट घोषणाओं में स्वीकृत कार्यो को समय पर पूर्ण करवायें: जिला कलेक्ट
सीकर,21 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति तथा आ रही समस्याओं की समीक्षा की तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि वे तय समय सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ।जिला कलेक्टर डॉ यादव ने कहा की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाकर जिले के कुपोषित बच्चों का सर्वे करवाकर संबंधित प्रपत्र तैयार करवाकर सूचना भिजवायें।
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम होने से पहले ही कई खाते बन्द हो जाते है, जिससे किसान को क्लेम की राशि ट्रांसफर नही हो पाती है, कृषि विभाग संबंधित किसान के खाता नंबर लेकर बैंक को अवगत करावें तथा एक से अधिक खाताधारक होने पर उनकी सहमति से एक खाते में राशि जमा कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से संबंधित मुद्दों की सूचना आज शाम तक भिजवाए तथा राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका के लिए सभी विभाग 4 वर्ष में किए गए विभागीय उपलब्ध्यिों, सफलता की कहानियां सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सीकर को भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर डॉ.यादव ने सभी विभागों को निर्देशित किया की अपने विभाग की लाभार्थीयो से संबंधित सफलता की कहानियां का ब्यौरा मीडिया में प्रकाशित करावें ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके । उन्होंने कहा कि जिन विभागों को भूमि की आवश्यकता हो तो संबंधित विभाग राजस्व शाखा में रिपोर्ट भिजवायें तथा बजट घोषण वर्ष 2022—23 में विभागीय कार्यो की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही जिला कलेक्टर के माध्यम से डी.ओ पत्र भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो का समयबद्ता के साथ निस्तारण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद मूंड, सहायक निदेशक लोक सेवायें राकेश कुमार लाटा, रसद अधिकारी, कपिल उपाध्याय, सीपीओ अरविन्द सामौर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments