मतदाताओं को किया जागरूक

ख़बर गवाह 

 नायक विकास सेवा समिति ने मतदाताओं को किया जागरूक

 सीकर 19 नवम्बर। नायक विकास सेवा समिति ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गरिमा लाटा के निर्देशानुसार दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए, फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 7 में संगोष्ठी का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया।  समिति के अध्यक्ष विनोद नायक ने आमजन से अपील की है कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से पंजीकृत मतदाता जो की मृत हो गए है, विधि प्रक्रिया के अनुसार उनके नाम फ़ार्म 7 भरकर हटवायें जा सकतें है। वहीं अपने नाम जुड़वाने के लिए 17 वर्ष से अधिक कोई भी भारतीय नागरिक फार्म 6 भरकर अपने नजदीक पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर बुथ लेबल अधिकारी से जुड़वाएं ताकि  आगामी  आम चुनावों में मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान चन्द्र मोहन सैनी, विक्रम नायक, इम्तियाज, विजय नायक, राजेन्द्र सोनी सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

Any Error? Report to Us

Contents May Subject to copyright 

Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate



Post a Comment

0 Comments