ख़बर गवाह 

 बेटी बचाओं, बेटीए पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सीकर 20 दिसम्बर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
       बैठक में जिला कलेक्टर डा. अमित यादव निर्देश दिये कि महात्मा गांधी विद्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाये ताकि बच्चों की काउंसलिंग की जा सके। जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर सभी सीएचसीपर पालनागृह की उपस्थित सुनिश्चित हो । उन्होंने बैठक में कहा कि सभी विभाग अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के आॅनलाईन लिंक एक साथ रखकर शेयर करें जिससे आमजन क्लिक करते ही सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, विभाग यह निश्चिय करें कोन इन योजनाओं में पात्रता रखता है ओर कोन अपात्र है जो पात्र व्यक्ति है उसकों योजनाओं का लाभ मिले।
      बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं योजना के जिले मे नवाचार एवं विभाग द्वारा  किए जा रहे कार्यक्रमों का विडियों विजुअल के माध्यम से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने विभागीय योजनाओं इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु योजनाए, वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा एवं कार्यकलापों पर चर्चा की गई।
ई—सक्षम पुस्तिका द्वितीय का किया विमोचन
 इस मौके पर सक्षम अभियान के तहत त्रैमासिक द्वितीय ई-पत्रिका सक्षम, पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर  यादव ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं को समाज में समान अवसर प्राप्त हों जिससे समाज में वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने बताया कि सक्षम ई-पुस्तिका के माध्यम से स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं की रचनाओं एवं उनकी प्रेरक कहानियों को एक मंच भी मिलता है जो एक दूसरे की हौसला अफजाई करते हुए साथ.साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करता है।
 बैठक के अंत में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओ.पी राहड़, डी.डी.एम.नाबार्ड एम.एल मीना, अग्रणी जिला प्रबंधक ताराचंद परिहार, अतिरिक्त सीएमएचओ हर्षल चौधरी, डीपीएम राजीविका अर्चना मौय, सहायक श्रम आयुक्त राकेश चौधरी, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानिया, सहायक लेखाधिकारी प्रथम हमीद अली कुरेशी,विमला महरिया अध्यापक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़, समस्त पर्यवेक्षक, जिला महिला समाधान समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments