ख़बर गवाह
मेले के दौरान दांतारामगढ़ सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता करवाकर मरीज को वहां रेफर करें अथवा ऑल्टरनेटिव रूट के द्वारा जयपुर रेफर करें - जिला कलेक्टर
सीकर, 14 दिसंबर। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नववर्ष पर आयोजित आगामी खाटूश्यामजी मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाओ की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने निर्देशित किया कि जिला प्रशासन और पुलिस खाटू मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें की मंदिर आने वाले श्याम भक्तों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े तथा प्रशासनिक अव्यवस्था ना फेले तथा आने वाले श्याम भक्तों के लिए 6 से 8 लेन का जिग-जेग और 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाएं जिसमें इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन के आने-जाने की व्यस्था हों। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली के ढीले-ढाले तारों को ठीक करावें तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग अपूर्ण चल रही सड़कों के कार्य को दुरस्त करावें तथा जहां जल भराव की स्थिति है वहां सीसी सड़क का निर्माण करावें साथ ही नगरपालिका खाटू के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देवें तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए टेंडर जारी करें और अस्थाई शौचालय का निर्माण करें और आवारा पशुओं की समस्या पर विशेष ध्यान देवें।
जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देश दिये कि इस दौरान डीजे और पटाखों पर पूर्णतया बेन हो तथा बस डिपो के अधिकारी इस दौरान यात्रियों के आने—जानें के लिए समय पर बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पीएचईडी के अधिकारी मेले में पेयजल से संबंधित व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में दांतारामगढ़ सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता करवाकर मरीज को वहां रेफर करें या ऑल्टरनेटिव रूट के द्वारा जयपुर रेफर करें ताकी समय पर उनको ईलाज मिल सके।
पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप ने जिला कलेक्टर को ब्रीफ किया कि पुलिस प्रशासन ने रींगस से मंडा तक तीन हजार पुलिस और 5 हजार वॉलिएंटियर्स की सहायता से प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरस्त किया है तथा मेले में नगरपालिका खाटू और मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर पार्किंग व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग तथा नगरपालिका खाटू के अधिकारियों सहित खाटू मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, संतोष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments