कूदन ब्लाक की मासिक बैठक में दिए निर्देश

ख़बर गवाह 

 कम उपलब्धि वाले कर्मिको को नोटिस देने के निर्देश

सीकर 14 दिसंबर।  कूदन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को एसडीएम मिथलेश कुमार धोद व डिप्टी सीएमएचओ डॉ.अशोक महरिया सीकर की अध्यक्षता मे बुधवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं विभिन्न विभागीय कार्यक्रमो एवं चिकित्सा स्वास्थ्य गतिविधियों के बारे में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, पीएचएस को निर्देश दिए।
एसडीएम धोद ने  सीएचओ व एएनएम व आशा को ज्यादा से ज्यादा ई केवाईसी करने हेतु निर्देशित किया।
बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने गर्भवती महिलाओं की एचआईवी और सिफलिस जांच करने पर जोर देते हुए कहा कि एएनसी पंजीकरण के समय पर बैंक एकाउंट, आधार नंबर, जनाधार नंबर पीसीटीएस में फीड करवाए जाएं। उन्होंने पूर्ण टीकाकरण, एनबीएनसी, एएनसी, संस्थागत प्रसव, नसबंदी, क्षय रोग उन्मूलन, गर्भनिरोधक अंतरा, एनसीडी स्क्रीनिंग आदि विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को आगामी सात दिवस में सुधार करने के निर्देश दिए। विभागीय गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण संचालित करने के लिए जोर देते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमांे एवं विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, के लिए होने वाली ग्राम सभाओं मे विशेष रूप से प्रचार प्रसार करने व जानकारी देने व ज्यादा से ज्यादा वंचित रहे परिवारों को पंजीकृत करवाने तथा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान सहित सभी योजनाओं का प्रसार-प्रचार कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने  घर घर जाकर  एंटी लार्वा गतिविधियां करने ओर ब्लड स्लाइड लेने तथा वाटर सेम्पल लेने पर विस्तृत चर्चा की
साथ में परिवार कल्याण मे अंतरा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अंतरा पोर्टल और पीसीटीएस पोर्टल में आ रहे गैप को सही करने हेतु निर्देशित किया। एवम एस,पी,और एल फॉर्म की प्रतिदिन एंट्री हेतु कहा।
एएनएम को राज हेल्थ पोर्टल पर डाटा इंद्राज करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
बीपीएम प्रदीप कुमार ने गर्भवती महिलाओं का प्रथम तीन माह के भीतर पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्रेशन और समय एएनसी की जांच करने, एचआरपी फॉलोअप, संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शून्य से 2 वर्ष तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधन, मुख्यमंत्री  चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना,गहन  के बारे में ओरिएंटेशन का किया एवं विभागीय कार्यक्रमों में शत प्रतिशत योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
आखिर में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने कम उपलब्धि वाले कर्मिको को नोटिस देने व आवश्यक कार्यवाही करने हेतु बीसीएमओ कूदन को निर्देशित किया।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments