ख़बर गवाह
उन्नति कलस्टर लेवल फैडरेशन रैवासा का शुभारंभ
सीकर 6 दिसम्बर। मंगलवार को उन्नति कलस्टर लेवल फैडरेशन रैवासा का शुभारंभ अर्चना मौर्य परियोजना प्रबंधक सीकर तथा राज कुमार सैनी सरपंच रैवासा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य ने बताया कि इस कलस्टर में 20 ग्राम संगठन तथा 200 स्वयं सहायता समूह है जिनमें से 154 समूह को रिवोलविंग फण्ड दिया जा चुका है तथा 75 को कम्युनिटी इन्वेशमेंट स्पोर्ट दिया जा चुका है। कार्यक्रम में पलसाना ब्लॉक के उपाध्यक्ष महेश शर्मा एचडीएफसी बैंक से धर्मपाल, रामपाल बीआरकेजीबी बैंक रैवासा के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। अनूप बीसी ट्रेनर ने कलस्टर में अच्छा काम करने वाली बैंक मित्रा को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को हरिशंकर मिश्रा प्रबंधक वित ने कलस्टर के बारे में विस्तार से बताया। सौरभ बीपीएम पलसाना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments