जिला कलेक्टर गुरूवार को नीमकाथाना दौरे पर रहे

ख़बर गवाह 


कपिल अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, खेल स्टेडियम, उपखण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण,पंचायत समिति सभागार में ली  ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

सीकर एक दिसम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव गुरूवार को   नीमकाथाना दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने कपिल अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, खेल स्टेडियम, उपखण्ड कार्यालय, निरीक्षण किया तथा पंचायत समिति सभागार में  ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।
बैठक से पूर्व जिला कलेक्टर ने नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल का समय—समय पर निरीक्षण कर सुचारू व्यवस्थाएं बनायें रखने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने नीमकाथाना के निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यकारी एजेंसी के अधीशाषी अभियंता को भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखनें के निर्देश दिये।
 जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विभागीय योजनाओं की उपलब्धि, प्रगति की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें उन्होंने क्षेत्र के किसानों को विद्युत वितरण में नियमितता बनाये रखने, खाद—बीज की  उपलब्धता रखने के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि विभाग ने 20.41 करोड रूपये के लक्ष्य के विरूद् 75 हजार किसानों को अनुदान देकर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने विभागीय योजनाओं में प्रगति बढाने के निर्देश दिये तथा विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना अनिल महला, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, विकास अधिकारी पाटन राजूराम सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाला भार्गव सहित बलॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments