ख़बर गवाह
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें: प्रभारी मंत्री
सीकर, 15 दिसंबर। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री शकुंन्तला ने गुरुवार को सर्किट हाउस में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन के साथ ही आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली तथा निर्देशित किया कि वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी में सभी विभाग एक दूसरे से समन्वय बनाकर 4 वर्ष में जिले में पूर्ण हुए कार्यों और सरकार की जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थियों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर निर्धारित तिथि तक फ्लैक्सीस बोर्ड तैयार करवाकर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इन्हें प्रर्दशनी में दिग्दर्शित किया जा सके।
प्रभारी मंत्री रावत ने निर्देश दिये कि सरकार ने पिछले 4 वर्षो में अपने सुशासन और फ्लैगशिप जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा राज्य के आम नागरिकों को लाभान्वित किया है, विशेषकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, उड़ान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जल जीवन मिशन, शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन, मनरेगा योजना, सार्वजनिक निर्माण, कृषि विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न योजनाओं द्वारा राज्य के प्रत्येक आम नागरिक को राहत पहुंचाई गई है इसलिए इन योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी हो सके इसको जिला स्तरीय प्रदर्शनी में लगवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, एडीएम रतन कुमार, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, सीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मूड, यूआईटी सचिव राजपाल यादव , जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, राजस्व अपीलीय अधिकारी धारा सिंह मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments