ख़बर गवाह
उजीन सिंह का नाडा बेरी में रूपा फाउंडेशन की तरफ़ से गर्म कपड़े वितरित
सीकर 19 दिसम्बर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी में सोमवार को रूपा फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों को रूपा की थर्माकोल इनर और रूपा का लोवर नि:शुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रिछपाल सिंह मील ने बताया कि इस विद्यालय की अनोखी पहल है विद्यालय समय समय पर विद्यार्थियों के हित की योजनाओं को लागू करते है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक राजकमल जाखड़ ने बताया कि विद्यालय में 115 नामांकित विद्यार्थियों को एवं 25 एलकेजी के विद्यार्थियों को नि:शुल्क सर्दी के गर्म कपड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने अभिभावकों से कहा कि यह विद्यालय समय समय पर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क सामग्री की व्यवस्था करता रहता है इससे पहले बेरी बैंक के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क बैग एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की जा चुकी है। अगली श्रृंखला में सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क जूते उपलब्ध करवाने की मुहिम है। उन्होंने सभी अभिभावकों का धन्यवाद दिया और इसी तरह विद्यालय से जुड़ने की अपील की विद्यालय में विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क पोषाहार का वितरण भी एडीपीसी की अध्यक्षता में किया गया। विद्यार्थियों को लोवर, इनर रूपा फाउंडेशन की ओर से एवम यूनिफार्म राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध करवाए।इस अवसर पर पंचायत समिति प्रतिनिधि किरण मील, मोहर सिंह जाखड़ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, सहीराम मील प्रधानाचार्य भोज्यना जोहड़ा, जगदीश प्रसाद ,बजरंग सिंह चौहान,राजेंद्र शेखावत, गिरवर सिंह, संदीप कुमार, सुरेश कुमार ,सुभाष रनवा, रेखा सैनी ,सुनीता देवी ,सुनीता मीणा, मंजू कवर सरोज कंवर मनोज कंवर सुशीला सुशीला कंवर सावित्री देवी काली देवी मनोज कंवर सुमित्रा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन और अभिभावक उपस्थित रहे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments