प्रारंभ होगा ज़िले में सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिये टीबी सर्वे

ख़बर गवाह 

भारत सरकार ने दिखाई हरी झंडी

सीकर 18 दिसम्बर। भारत सरकार के 2025 तक  भारत को क्षय उन्नमूलन के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। वर्ष 2022 के लिये सीकर जिले का प्राथमिक रूप से चयन सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिये भारत सरकार ने किया है।
सर्वे की शुरुआत ब्लॉक नीमकाथाना में राजपुरा, खंडेला में सुराणी, श्रीमाधोपुर में जलालपुर, दांता में खाटू, धोद में परडोली छोटी, लक्ष्मणगढ़ में प्रतापपुरा, फतेहपुर में शेख़ीवास एवं  गांगियासर, पिपराली में चंदपुरा और सीकर शहर में वार्ड नं 27  निर्धारित किया गया है।
सर्वे का सुपरविजन और मोनिटरिंग केंद्रीय टीबी अनुभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर,आईएपीएसएम और डब्ल्यूएचओ की संयुक्त टीमों द्वारा किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने बताया कि सर्वे टीमों को डब्ल्यूएच्ओ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।  सर्वे में रिकॉर्ड संधारण डब्ल्यूएच्ओ ऐप पर ऑनलाइन रियल टाइम बेसिस पर हर घर में जियो टैगिंग के माध्यम से होगा। सर्वे में टीबी संभावित रोगियों के पाये जाने पर उनकी सिबिनाट,ट्रू नाट जाँच के सैंपल लेकर निकटवर्ती लैब में करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने  बताया कि जिले में टीबी सब नेशनल सर्टिफिकेशन के सर्वे में किसी भी गाँव,पंचायत,वार्ड में टीबी का एक भी नया रोगी नहीं पाये जाने पर क्षेत्र को टीबी घोषित कर, जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments