13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को समारोहपूर्वक आयोजित करने के संबंध में दिए निर्देश

ख़बर गवाह 


''मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेगें हम'' थीम पर समारोह हो आयोजित जिसमें "मैं भारत हूं" गीत प्रसारण किया जाये,

निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक बीएलओ, अधिकारियों, कर्मचारियों को किया जाए सम्मानित

सीकर 13 जनवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस" 25 जनवरी 2023 को विभिन्न स्तरों पर आयोग की थीम NVD Theme 'Nothing like voting, I vote for sure'' मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेगें हम'' सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भिजवाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए समारोह पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए है।  
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं उपखण्ड़ अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2023 को आयोग द्वारा "Main Bharat Hoon" "मैं भारत हूं" गीत भी लांच किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र, बूथ स्तर पर समारोह दोपहर एक बजे अथवा उसके बाद आयोजित किया जाना है एवं समारोह में "Main Bharat Hoon" "मैं भारत हूं" गीत चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ लेवल स्तर पर कोविड सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुए आयोजित किया जायें। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन आयोग द्वारा जारी थीम 'Nothing like voting, I vote for sure' (मतदान जैसा कुछ नहीं मतदान जरूर करेगें हम) पर केन्द्रित करते हुए मनाया जाये। साथ ही व्यापक संचार योजना बनाते हुए आवश्यकतानुसार प्रिंट, टीवी, रेडियो विज्ञापन, सोशल मीडिया कैंपेन, वेबनार, सेमीनार का आयोजन किया जावे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि NVD Theme का राजकीय योजना एवं कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए ERO and VFCs (Voter Facilitation Centre) कार्यालयों पर एनवीडी थीम व मतदाता जागरूकता सहित अन्य संदेश दृश्यमान स्थान पर प्रदर्शित किये जाये।
उन्होंने निर्देश दिए है कि मतदान केन्द्र पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी की होगी। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समारोह के दौरान मतदाता सूची में जुड़े नव मतदाताओं को ईपिक देकर सम्मानित किया जावे। समारोह में उपस्थित सभी सहभागियों को शपथ भी दिलाई जाए एवं समारोह के वीडियो नवाचारों को whatsapp group & other media पर प्रसारित किया जाये। जिला स्तर पर स्थानीय भाषा में मतदान केन्द्रों पर पोस्टल बैलेट, AMF की सुविधा, ईवीएम, वीवीपेट वोटर हेल्पलाईन एप, नैतिक मतदान आदि के संबंध में तैयार की गई सामग्री का प्रदर्शन किया जावें।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित समारोह के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। सभी मतदान केन्द्रों पर "Main Bharat Hoon" गीत का हिन्दी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा वर्जन भी चलाया जाये। बूथ लेवल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गीत का लिंक अधिक से अधिक वाट्स एप ग्रुपों में शेयर कर जागरूक किया जाये। "Main Bharat Hoon" गीत सभी ईएलसी (स्कूल, कॉलेज) में चलाया जायें। समारोह कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं का ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करावें तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व विभिन्न गतिविधियों जैसे चुनाव पाठशाला, ईएलसी स्कूल, कॉलेज में आवश्यक रूप से आयोजित करावें तथा संबंधित फोटोग्राफस और विडियो अविलम्ब जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तर के समारोह में सम्मानित करने के लिए एसएसआर-2023 के दौरान सांख्यिकी आंकड़ों को मद्यनजर रखते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक बीएलओ तथा निर्वाचन शाखा में उत्कृष्ट निर्वाचन कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रस्तावित नाम मय पदनाम और मोबाइल नम्बर 23 जनवरी 2023 तक आवश्यक रूप से भिजवायें।


Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments