ख़बर गवाह
चुनाव कार्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 19 कार्मिकों का होगा सम्मान
सीकर 23 जनवरी । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला स्तर पर श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर में दोपहर 1.15 बजे मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर राकेश कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीकर, प्रत्येक विधानसभा से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, ईएलसी, हॉल ही में जोड़े गए यूथ मतदाता भाग लेंगे। समारोह में उपस्थित मतदाताओं एवं आमजनों को एनवीएसपी, वोटर हैल्प लाईन (1950) ईएलसी, चुनावी पाठशाला एवं ब्रांड एम्बेसडर आदि प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। मतदाता सूची में ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 19 बूथ लेवल अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से कॉलेज ईएलसी व स्वीप से संबंधित उत्कृष्ट कार्यो के लिए सहचार्य सुनीता पाण्डेय, सूचना सहायक मुकेश कुमार, सह आचार्य डॉ. इन्द्राज यादव, वर्ष 2022 में निर्वाचन संबंधी कार्यो का समयबद्ध रूप से निष्पादन करने के लिए लक्ष्मणगढ़ ईआओ कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर अशोक कुमार, सीकर से अध्यापक इरशाद अली खान, दांतारामगढ़ से सूचना सहायक राजेन्द्र कुमार आलोरिया, नीमकाथाना से एसएनकेपी कॉलेज के विद्यार्थियों सम्पर्क कर वीएचए के माध्यम से विद्यार्थियों के आनलाईन आवेदन करवाने पर बीए पार्ट द्वितीय विद्यार्थी मोनू जांगिड़ कैम्पस एम्बेसडर तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईआरओ कार्यालय फतेहपर के बीएलओं आबिद अली कायमखानी अध्यापक, व्याख्याता प्रेमप्रकाश दायमा, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अध्यापक मुकेश कुमार यादव, धोद विधानसभा क्षेत्र से अध्यापक जगदीश प्रसाद, सीकर विधानसभा क्षेत्र से प्रबोधक बलबीर सिंह, प्रबोधक हरफूल सिंह, दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रयोगशाला सहायक महेश कुमार, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से मूलचंद, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से अध्यापक मुकेश सोनी, महेश कुमार, श्रीमाधोपुर विधानसभा से अध्यापक सत्यप्रकाश सैनी, गणेशराम मीणा अध्यापक को आधार सत्यापन का शत—प्रतिशत कार्य करने एवं विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक नये मतदाताओं का पंजीकरण करवाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments