ख़बर गवाह
सड़क सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित
सीकर 17 जनवरी। 32 वाँ सड़क सुरक्षा जन जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह मंगलवार को ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान परिसर में बने ऑडिटोरियम हॉल में सम्पन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव एवं विशिष्ठ अतिथि प्रेमप्रकाश सैनी, अध्यक्ष ज्योतिबा फूले शिक्षण संस्थान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने की।
समापन समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात नियमों की पूर्णतः पालना किये जाने एवं जीवन में आत्मसात किये जाने की अपील की, जिससे कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आकड़ें कम किये जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वें अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करें।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रेमप्रकाश सैनी ने सड़क सुरक्षा नियमों को अक्षरश: अपनाने पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके एवं दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों का क्या हाल होता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किये गये कार्यों का विस्तृत विवरण दिया एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आगे भी आमजन को जागरूक करने के लिए किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सड़क सुरक्षा अलख जगाने की जरूरत बताई ताकि कड़ी से कड़ी जोड़कर जागरूकता संदेश को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जायें।
समारोह में परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह घायल ने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक यातायात नियमों तथा दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना, सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं गुड सेमेरिटन के अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। परिवहन निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सुण्डा ने कोरोना के समय हुई जागरूकता की तरह सड़क सुरक्षा जागरूकता को भी जल्द से जल्द अपने जीवन में आत्मसात करने की महता पर जोर दिया एवं सड़क पर सुरक्षित संचालन के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, यायायात कार्मिकों एवं यातायात प्रभारी अमरसिंह एवं हितधारकों को सम्मानित किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर राजकीय एस.के. उमावि सीकर, गोठडा भूकरान, नवजीवन स्कूल, मैट्रिक्स हाई स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सावित्री बाई फूले महिला पी.जी. कॉलेज एवं शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अन्त में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई एवं कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, विद्यालय के स्टॉफ को जिला परिवहन अधिकारी बजरंग लाल खीचड़ ने आभार व्यक्त किया।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments