ख़बर गवाह
राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
सीकर 26 दिसम्बर। राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य हंसराज रैगर ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को महाविद्यालय में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. हंसराज रेैगर, प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय, सीकर ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन अकादमिक प्रभारी डॉ. प्रेम परिहार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. विपिन कुमार बगडिया, संदीप कुमार सैनी एवं धीरज कुुमार उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लतीफ शेख पुत्र आलम अली शेख, बी. कॉम पार्ट तृतीय, प्रथम स्थान, प्रियांशु शर्मा पुत्री विजय कुमार शर्मा बी. कॉम पार्ट द्वितीय, द्वितीय स्थान, पूजा सैनी पुत्री घासीलाल सैनी, बी.कॉम पार्ट तृतीय, तृतीय स्थान पर रही।
लिखित परीक्षा में नितेश सैनी पुत्र मांगीलाल सैनी, बी.कॉम पार्ट प्रथम, प्रथम स्थान, रोहित कुमार चाहिल पुत्र गुलाब चंद, बी.कॉम पार्ट प्रथम, द्वितीय स्थान, अशोक तंवर पुत्र रघुवीर सिंह, बी.कॉम पार्ट प्रथम, तृतीय स्थान, पर रहें।
आशु भाषण (एक मिनिट) में शशिकान्त शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा, बी. कॉम पार्ट तृतीय, प्रथम स्थान, रिमझिम शर्मा पुत्री राजकुमार शर्मा, बी. कॉम पार्ट प्रथम, द्वितीय स्थान, पूजा सैनी पुत्री घासीराम सैनी, बी.कॉम पार्ट तृतीय, तृतीय स्थान पर रही।
आशु भाषण (दो मिनिट) में अन्तिमा सैनी पुत्री हीरालाल सैनी, बी. कॉम पार्ट तृतीय, प्रथम स्थान, पूजा सैनी पुत्री बेगाराम सैनी, बी.कॉम पार्ट तृतीय, द्वितीय स्थान, लतीफ शेख पुत्र आलम अली शेख, बी. कॉम पार्ट, तृतीय, तृतीय स्थान पर रहें।
निबंध प्रतियोगिता (200 शब्द) में हिताक्षी शर्मा पुत्री योगेश शर्मा, बी. कॉम पार्ट प्रथम, प्रथम स्थान, ज्योति शर्मा पुत्री द्वारका प्रसाद शर्मा, बी.कॉम पार्ट तृतीय, प्रथम स्थान, ज्योति नावानी पुत्री कन्हैयालाल नावानी, बी.कॉम पार्ट द्वितीय, द्वितीय स्थान, प्रियांशु शर्मा पुत्री विजय कुमार शर्मा, बी.कॉम पार्ट द्वितीय, द्वितीय स्थान, अन्तिमा सैनी पुत्री हीरालाल सैनी, बी.कॉम तृतीय, तृतीय स्थान रहें।
निबंध प्रतियोगिता (500 शब्द) में पूजा सैनी पुत्री बेगाराम सैनी, बी.कॉम पार्ट तृतीय, प्रथम स्थान, मीनाक्षी भाकर पुत्री मदनलाल भाकर, बी.कॉम पार्ट तृतीय, द्वितीय स्थान, ध्रुव नायक पुत्र नटवर लाल, बी.कॉम पार्ट प्रथम, तृतीय स्थान पर रहें।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments