ख़बर गवाह
खण्डेला - पलसाना सड़क दुर्घटना के मृतक आश्रित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता स्वीकृत
सीकर, 3 जनवरी। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और जिला प्रशासन के त्वरित प्रयासों से 1 जनवरी 2023 को खण्डेला - पलसाना सडक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सीकर जिले के एक तथा जयपुर जिले के 3 मृतक आश्रित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता स्वीकृत की गई है तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक आश्रित परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
सचिव, मुख्यमंत्री,राजेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा एक जनवरी 2023 को खण्डेला - पलसाना सडक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सीकर जिले के एक तथा जयपुर जिले के 3 मृतक आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2.00 लाख रूपये प्रति परिवार की सहायता स्वीकृत की गई है।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments