ख़बर गवाह
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर
बाजोर, पिपराली, तिहावली, बठोट, भूमा बड़ा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में दी योजनाओं की जानकारी
सीकर, 27 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर बाजोर, पिपराली, तिहावली, बठोट, भूमा बड़ा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत बठोट में सरपंच अजय सिंह, भूमा बड़ा में सरपंच नरेन्द्र कुमार, पिपराली में सरपंच संतोष मूड, बाजोर में सरपंच संगीता देवी
की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया समझाई, जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना ,राजस्थान जन आधार योजना ,शुद्ध के लिए युद्ध, पालनहार योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ,अनुप्रति कोचिंग योजना सहित कहीं योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
इस दौरान भूमा ग्राम सेवक रिछपाल सिंह, बाजोर ग्राम सेवक महेन्द्र सिंह ने शत प्रतिशत पेंशन योजना के सत्यापन के लिए ग्रामवासियों को जागरुक किया तथा स्वास्थ्य कर्मी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम सभाओं में सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल ने बाजौर, पिपराली, तिहावली में तथा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी राकेश ढाका ने भूमा बडा, बठोट में आयोजित ग्राम सभाओं में ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भिजवाया गया 4 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार साहित्य ग्राम सेवक और सरपंच के माध्यम से वितरित करवाया गया।
इस दौरान सहायक ग्राम विकास अधिकारी बाजौर रतनलाल गुर्जर, पटवारी मामराज गुर्जर, ग्राम साथिन कृष्णा, वार्डपंचों सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।
Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate
0 Comments