अमृता हॉट मेलें का भव्य आगाज

ख़बर गवाह 

सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन

राजीविका के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के विपणन में मदद मिल रही है जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में प्रगति हो रही है — सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक


सीकर 18 जनवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ बुधवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के खेल ग्राउंड नम्बर 2 में  विधायक सीकर राजेंद्र पारीक, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव,  बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, उपसभापति नगर परिषद अशोक चौधरी, उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों द्वारा राजस्थान से आए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई हस्तशिल्प सामान, लाख की चूड़ियां, पापड़, अचार, गोटा-पत्ती इत्यादि उत्पादों की 74 स्टॉल्सों का गहन निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के विपणन में मदद मिल रही है जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में प्रगति हो रही है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की आज राजीविका की सहायता से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक संबल मिल रहा और इसी के तहत आज सीकर में आयोजित जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में महिलाएं अपने विभिन्न उत्पादों को आम जनता तक कम दाम में पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि  जिले में यह चौथा अमृता हॉट मेला है जिसमें सीकर की स्वयं सहायता समूहो की 25 स्टॉल्स है तथा बाकि अन्य जिलों की स्टॉल्स लगाई गई है। उन्होंने आमजन से कहा कि वें मेले की स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी लेकर विपणन का कार्य करें। यहां मिलने वाले उत्पाद बाजार से सस्ते है। स्वयं सहायता समूहों से सामान खरीदने से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन भी मिलेगा।
इस दौरान अतिथियों ने इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत संतोष शर्मा को 15 लाख रूपये, लक्ष्मी देवी को 7 लाख 30 हजार रूपये, रवीना शर्मा को 5 लाख रूपये के ऋण के चेक वितरित किए तथा हार्टफुलनेस से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया गया। वहीं श्री राम कुमावत एंड पार्टी दांतारामगढ़ को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय अमृता हाट मेले में जिले एवं विभिन्न जिलों की स्वयं सहायता समूहों एवं एकल महिला उद्यमियों द्वारा अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ अन्य सामग्री की बिक्री के लिए 74 स्टॉल्स लगाई गई है। अमृता हाट मेले में स्टॉल्स पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे नागौरी मेथी, सांगानेरी एवं बगरू प्रिंट, पापड़-मंगोड़ी, लाख का समान, चमड़े की जूती, राजस्थानी खाना इत्यादी बिक्री के लिए प्रदर्शित की गई है। प्रत्येक दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कैनवास पर ऑयल पेंटिंग के लिए "महिला सशक्तिकरण थीम" रखी गई है। इसमें आयु वर्ग 15 से 45 वर्ष पुरूष तक रखी गई है एवं महिला द्वारा पेंटिंग बनाकर 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक मेला स्थल पर जमा करवाई जा सकती है। उत्कृष्ट कलाकृतियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा एवं जिला स्तर पर प्रदर्शित किया जावेगा।
इस दौरान राजस्व अपीलीय अधिकारी धारासिंह मीणा, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सुमन पारीक, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, एलडीएम टीसी परिहार, परियोजना प्रबन्धक राजीविका अर्चना मौर्य, विनोद नायक, सुरेश अग्रवाल, गोविन्द पटेल, बीएल मील सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।



Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments