अमृता हाट मेले का हुआ समापन

ख़बर गवाह 

रविवार को मेले में सार्वधिक बिक्री हुई, महिलाओं व बच्चों ने जमकर की खरीदारी


सीकर 22 जनवरी। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता के तत्वावधान में आयोजित अमृता हाट मेले का रविवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन सारण डीजे पॉक्सो कोर्ट, विशिष्ट अतिथि एसडीएम गरिमा लाटा एवं डॉ. इक़बाल खान सहायक आयुक्त राज्य कर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुमन पारीक, सहायक निदेशक सामान्य प्रशासन राकेश लाटा, विमला महरिया आदि उपस्थित रहे।
2 हजार से अधिक एक ही स्टाल से खरीद पर कुल 5 लक्की ड्रा निकाले गए। जिसमे शिखा पारीक, प्रभु,  भंवर सिंह,  बबिता बाना एवं मोनिका विजेता रहे। मेले में कैनवास पर ऑयल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें रघुवीर सिंह भाटी प्रथम, प्रमोद कुमावत द्वितीय, तृतीय छोटूराम, किंजल राठौड़ चतुर्थ स्थान पर रही। महिला अधिकारिता की और से सहायक निदेशक डॉक्टर अनुराधा सक्सेना तथा अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व पुरस्कार वितरित किये। मेले में सर्वाधिक बिक्री पूनम स्वयं सहायता समूह पालवास धोद द्वारा की गई जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिए। रविवार को मेले में सर्वाधिक बिक्री हुई। महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। अमृता हॉट मेले में कुल बिक्री 20 लाख की हुई जो पिछले मेले से 4 लाख अधिक रही ।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता द्वारा अमृता हाट मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए आमजन का आभार व्यक्त किया।




Any Error? Report to Us
Contents May Subject to copyright 
Disclaimer: We cannot guarantee the information is 100% accurate

Post a Comment

0 Comments